Homeदेशबिहार

चौधरी चरण सिंह की 119वी जयंती यादव छात्रावास छपरा में मनाई गई

सारण बिहार

छपरा देश के पांचवे प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री एवं भारत के गृहमंत्री का पद संभालने वाले देश के प्रख्यात नेता चौधरी चरण सिंह की 119वी जयंती यादव छात्रावास, सलेमपुर, छपरा में प्राचार्य अरुण कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जे. पी. विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जो कार्य किया है वह सदा याद किया जाएगा। देश की जमींदारी प्रथा के उन्मूलन में, उत्तर प्रदेश में पटवारी के विवादास्पद पद के समाप्त करने, भूमि सर्वेक्षण एवं चकबंदी करने के साथ ही लोहिया के समाजवादी वसूलों को लागू करने में चौधरी चरण सिंह की अहम भूमिका रही।

डॉ यादव ने आगे कहा कि आजादी के बाद देश की राजधानी दिल्ली के सीमाओं पर एक वर्ष तक चलने वाले सबसे लंबे किसान आंदोलन के जीत के पीछे चौधरी चरण सिंह की प्रेरणा ही काम कर रही थी। इस अवसर पर अपना विचार प्रकट करते हुए किसान नेता जनार्दन प्रसाद यादव ने इस बात पर जोर दिया कि हमे चौधरी चरण सिंह की जयंती पूरे जिले में बड़े पैमाने पर मनाना चाहिए ताकि लोग उनके जीवन आदर्शों से परिचित हो सकें। कदना कॉलेज के भौतिकी के प्रधायापक डॉ. लालबाबू राय ने देश के नौजवानों एवं छात्रों को आहवान किया कि वे चौधरी साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हो कर कार्य करें। जयंती समारोह को अन्य वक्ताओं के आलावे राजनाथ राय ,रघुबीर कुमार ,सुमंत कुमार , दीपक कुमार ,सोनू कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,मिंटू कुमार तथा पुरुषोत्तम कुमार ने भी संबोधित किया ।

उर्दू जबान में मीठापन व रूमानीपन है जो सब जबान से अच्छी है : डीएम