सीपीआर सीखने जुटे 120 अफसर-कर्मचारी, डीएम ने किया उद्घाटन
मोतिहारी:समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना की ओर से शनिवार को सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें 120 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया। मौके पर एडीएम, सिविल सर्जन, एसीएमओ, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. अशुतोष शरण, डॉ. सौरभ, ओएसडी टू डीएम अमरेश समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बताया कि अचानक हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति को कैसे सीपीआर देकर बचाया जा सकता है। सभी प्रतिभागियों ने हाथों से सीपीआर देने की विधि सीखी। उन्होंने जाना कि समय पर सही तरीका अपनाने से किसी की जान बचाई जा सकती है।

डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि सीपीआर एक जीवन रक्षक तकनीक है। हर व्यक्ति को इसे सीखना चाहिए। आपात स्थिति में यह कौशल निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए जरूरी हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों को सीपीआर सिखाकर उन्हें आपात स्थिति में मदद के लिए तैयार करना था। प्रशिक्षण के दौरान जयप्रभा मेदांता की टीम ने असली घटनाओं के उदाहरण भी साझा किए। इससे प्रतिभागियों को गहराई से समझ मिली।
जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना लगातार ऐसे सामाजिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जीवन रक्षक तकनीकों के प्रति जागरूक कर रहा है।

