अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आईसीडीएस कार्यालय पर धरना दिया
भगवानपुर हाट(सीवान)बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ ने मंगलवार की दोपहर बाल विकास परियोजना कार्यालय भगवानपुर हाट के परिसर में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रखंड अध्यक्ष इंदु देवी की अध्यक्षता में भगवानपुर महाविद्यालय परिसर से निकल कर सीडीपीओ कार्यालय सारीपट्टी पहुंची।आयोजित उक्त धरना को संबोधित करते हुए इंदु कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यक्रम चलते 50 वर्ष हो गए।केंद्र सरकार सेविका और सहायिका को मात्र चार – हजार रुपए प्रतिमाह दे रही है।जबकि काम बहुत ज्यादा ले रही है।वही धरना में शामिल सेविका और सहायिकाओं ने कहा कि सीडीपीओ कार्यालय के द्वारा फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने के नाम पर सेवा शुल्क के रूप में प्रति सेविका से तीन हजार रुपए की अवैध वसूली की जाती है। तथा तहर तरह से परेशान किया जाता है।इसके लिए कार्यालय द्वारा दो सेविकाओं के पति को रखा गया है,जो अवैध वसूली के काम करते है।धरना के उपरांत आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने सीडीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा।सचिव सरस्वती देवी ने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर के सेविका और सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका व सहायिका को रिटायरमेंट का पुरा लाभ देने, एफआरएस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद करने,सेविकाओं को उच्च कोटी का मोबाइल की उपलब्ध कराने एवं डाटा हेतु मोबाइल रीचार्ज बढ़ाने तथा बाजार दर से पोषाहार की राशि की मांग की गई है। मौके पर सरिता देवी,विनीता देवी,रिंकू कुमारी,आशा देवी, अमृता कुमारी,गीता कुमारी, हमीदा परवीन,सीता देवी सहित अन्य शामिल रही।