Homeदेशबिहारविविध

युग नायक स्वामी विवेकानंद की 161 वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाई गई

छपरा:रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के तत्वाधान में युवाओं के आदर्श युग नायक स्वामी विवेकानंद जी 161 वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाई गई।इस अवसर पर आश्रम के सचिव प्रभु सेवारत परम पूज्य स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए एसी युवा शक्ति की जरूरत हैं जो चरित्रवान हो, बलवान हो, लोक सेवा हेतु सर्वस्व त्यागी और अज्ञापालक हों जो देश के ब्यापक कल्याण हेतु अपने प्राणों को भी उतसर्ग कर सके ,येसे सर्व त्यागी युवाओं से देश को बदला जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षीय भाषण में प्रो. एच के वर्मा ने कहा कि युवाओं को सबसे पहले अपना चरित्र का गठन करना होगा। क्योंकि चरित्र ही दुनिया की हर दिवार को तोड़कर युवा आगे बढ़ सकता है।वही जगदम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि विवेकानंद की पत्रावली पुस्तक युवाओं के लिए काफी प्रेरणाप्रद हैं। इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, आजाद यादव, जैकी कुमार, मकेसर, बीनी कुमारी, रजनी राय,
डॉ. अखिलेश सरोज,अंकुर महराज ने विचार व्यक्त किए।मंच संचालन डॉ. बाल्मिकी कुमार ने किया। वही राम कृष्ण मिशन आश्रम के ग्रामीण सखा सलेमपुर व कोहबरवा में भी बच्चों ने स्वामी जी के संदेश और पोस्टर के माध्यम से रैलियां निकाली।