Homeदेशबिहार

24 घंटे में 24 गिरफ्तार, शराब और अपराध पर बड़ी कार्रवाई

छपरा:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 20 जून 2025 को जिले में विशेष अभियान चलाया गया। इसका मकसद असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और शराब के कारोबार पर रोक लगाना था। अभियान में कुल 24 अभियुक्त पकड़े गए। इनमें शराब कारोबार से जुड़े 9, शराब पीने वाले 5, अपहरण के 2, पॉक्सो एक्ट में 1, आईटी एक्ट में 1, एससी-एसटी एक्ट में 1, चोरी के 2, छल के 1 और अन्य मामलों में 2 आरोपी शामिल हैं।

अभियान के दौरान 233 लीटर देशी शराब और 57.525 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही 2 ट्रक, 3 मोटरसाइकिल और 1 स्कॉर्पियो भी बरामद हुई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 101 वाहनों से कुल 1 लाख 77 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने देशी शराब की भट्टियों को भी ध्वस्त किया। अभियान जिले में अपराध और शराब पर नियंत्रण के लिए चलाया गया।