Homeक्राईमदेशबिहार

3067 लीटर शराब जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार

सोनपुर(बिहार)सोनपुर थाना क्षेत्र में 13 मई को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक दस चक्का कंटेनर ट्रक से 3067.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो ट्रैक्टर, एक चारपहिया वाहन और छह मोबाइल भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में जीतेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, प्रहलाद कुमार, हरेन्द्र राय और बिट्टू कुमार शामिल हैं। सभी सोनपुर और सोनीपत के रहने वाले हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में सोनपुर थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या 460/25, दिनांक 13.05.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।