श्रम राज्य मंत्री ने किया कोरोना जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का उद्घाट्न
रोहिताश मीणा। जयपुर
जयपुर(राजस्थान)श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बुधवार को अलवर जिले के सूचना केन्द्र में 31 जुलाई तक लगने वाली कोविड-19 जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाट्न किया।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने प्रदर्शनी में अवलोकन के दौरान कहा कि जीवन रक्षा के साथ आजीविका भी महत्वपूर्ण घटक है। विशेषज्ञों की सलाह के अनुरूप जनजीवन सामान्य की ओर ले जाना आवश्यक है। उन्होनें कहा कि इन सब को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सजगता जरूरी है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है किन्तु अंतिम रूप से इस महामारी पर विजय आमजन के सहयोग से ही संभव है। उन्होनें मेड़िकल गाइड़लाईन की पालना बहुत जरूरी बताते हुए कहा कि अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जाए, मास्क का उपयोग करने के साथ समय समय पर साबुन से हाथ धोए। स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं जिसमें संतुलित भोजन और योग्याभ्यास को शामिल करें।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्रीमती बीना गुप्ता,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री रामचरन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ओमप्रकाश मीना सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रबुद्ध नगारिक उपस्थित थे।