Homeदेशबिहार

सरकार की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही : अकबर

8 मार्च को विधान सभा घेराव कार्यक्रम को एक-एक शिक्षक को पटना पहुंच कर सफल बनाने की संघ ने की अपील

हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर 8 मार्च को पुरानी पेंशन लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर विधान सभा घेराव कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड कमिटी जन्दाहा इकाई की आवश्यक बैठक जन्दाहा बाजार स्थित एक निजी संस्थान में किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि बीते साल 2020 के हड़ताल अवधि के बाद से शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत होने के बावजूद सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।सरकार की घोषणा भी हवा हवाई साबित हो रही है।

इसलिए सरकार के इस दोहरी नीति के विरोध में सबसे पहले बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रदेश कमिटी ने बिहार के लाखों शिक्षकों के हित में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार के सामने संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है।प्रदेश कमिटी के आह्वान पर ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर 26 फरवरी को जिला कमिटी के द्वारा जबरदस्त धरना-प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम से पुरानी पेंशन लागू करने समेत अन्य 35 मांगो का पत्र डीएम को सौंपा गया।अब 8 मार्च को विधान सभा घेराव कार्यक्रम है जिसे एक-एक शिक्षक मिलकर सफल बनाएं।यह लड़ाई एक-एक शिक्षकों की है।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ी है और लड़ती रहेगी।

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने हमेशा शिक्षक हित में आंदोलन किया है सफलता भी मिली है।अब एक बार फिर शिक्षकों के पास एक अच्छा मौका है जब शिक्षक अपनी मांगो को सरकार से पूरा करने के लिए एकजुट होकर लाखों-लाख की संख्या में 8 मार्च को पटना की धरती को पाट दें।शिक्षकों से अपील करते हुए प्रखंड सचिव अंबुज कुमार ने कहा कि जन्दाहा प्रखंड के एक-एक शिक्षक हर हाल में अपनी लड़ाई खुद लड़ने के लिए पटना में 8 मार्च को पहुंचे और विधान सभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाएं।वहीं कोषाध्यक्ष निशांत कुमार ने प्रखंड के शिक्षकों से कहा कि यह समय एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की है।सभी शिक्षकों से मेरा आग्रह है कि अपने अपने नजदीक के विद्यालय के शिक्षकों से संपर्क कर उन्हे पटना चलने के लिए प्रेरित करें और किसी भी तरह की परेशानी हो तो संघ के किसी भी सदस्य से संपर्क करें।बैठक में संघ के प्रवक्ता गोपाल कुमार झा,उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार,मनोज कुमार विमल,सुधीर कुमार,मोहम्मद इम्तियाज अहमद,शगुफ़्ता परवीन,ममता कुमारी,कविता कुमारी आदि समेत दर्जनों शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित होकर प्रखंड के एक-एक शिक्षकों से विधान सभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता गोपाल कुमार झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत कुमार ने किया।