डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 45 लाख, एक और गिरफ्तार
छपरा:डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 45 लाख 86 हजार की ठगी मामले में साइबर थाना ने एक और आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया। अब तक इस मामले में कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

03 नवंबर 2024 को वादी ने सारण साइबर थाना में आवेदन दिया था। बताया कि इन्वेस्टीगेशन के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 45 लाख 86 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस पर थाना में कांड संख्या 344/24 दर्ज हुआ। धाराएं 303(2), 318(4), 319(2) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66 (सी), 66 (डी) लगाई गईं।

तकनीकी जांच में पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इनमें 3 गाजियाबाद, 2 बैरकपुर और कोलकाता, 2 मऊ और वाराणसी से पकड़े गए। अब सातवां आरोपी निलाद्री बरूआ को कोलकाता से पकड़ा गया। उसके खाते में वादी के 10 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। इसमें से 8 लाख रुपये उसने चेक से निकाले।

साइबर थाना ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित को अब तक 4 लाख 71 हजार रुपये की राशि विभिन्न बैंकों से वापस कराई है।
गिरफ्तार आरोपी निलाद्री बरूआ, पिता डुडुल बरूआ, मलंगा लेन, थाना बउ बाजार, जिला कोलकाता का रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है। कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

