Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सारण में खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए दल रवाना

छपरा: गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल संकट न हो, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने सभी प्रखंडों में चापाकल मरम्मत दल गठित किए हैं। ये दल युद्ध स्तर पर काम करेंगे। जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से मरम्मत दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिले में कुल 32,577 सरकारी चापाकल हैं। पिछले साल 1,896 चापाकलों की मरम्मत कर उन्हें चालू किया गया था। इस बार हर प्रखंड में मरम्मत दल पंचायत स्तर पर भ्रमण कर बंद पड़े चापाकलों को एक महीने के भीतर चालू करेगा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे सांसद, विधायक, पार्षद, प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखियाओं से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची तैयार करें। इसके बाद जल्द से जल्द उनकी मरम्मत कराई जाए।

शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 06152-244791 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर जल संकट वाले पंचायतों में नए चापाकल लगाए जाएंगे या टैंकर से पानी की आपूर्ति कराई जाएगी।