Homeकृषिदेशबिहार

कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि यंत्रों की मरम्मत पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

भगवानपुर हाट(सीवान)कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार से कृषि यंत्रों की मरम्मत और रख-रखाव पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 15 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के कृषि अभियांत्रिकी उप निदेशक ई. आलोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार खेती में यंत्रीकरण को बढ़ावा दे रही है। लेकिन कुशल मिस्त्रियों की कमी के कारण इसका लाभ सीमित रह गया है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को तकनीकी दक्षता देकर आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

प्रशिक्षण का संचालन कृषि अभियांत्रिकी ई. कृष्ण बहादुर क्षेत्री कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम की उपयोगिता, स्थानीय जरूरतों और स्वरोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा इस प्रशिक्षण से कृषि यंत्रों की मरम्मत और रख-रखाव में दक्ष बन सकते हैं। इससे रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं।

इस मौके पर मत्स्य विशेषज्ञ डॉ. पवन शर्मा ने कृषि विकास में यंत्रीकरण की भूमिका पर बात की। मंच संचालन प्रोग्राम असिस्टेंट अरुण कुमार ने किया। प्रशिक्षण में अमरनाथ कुमार, पप्पू कुमार, जयप्रकाश मांझी सहित कई किसान शामिल हुए।