Home

नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों का एक फोरम होगा हुआ गठन

सारण:बिहार लोक सेवा आयोग(2014) के विज्ञापन संख्या 2014 के तहत जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में नियुक्त सहायक प्राध्यापकों ने रविवार को 11 बजे पूर्वाह्न में गूगल मीट के जरिये एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों का एक फोरम होगा, जिसका नाम ‘जेपीयू अकादमिक फोरम 2014’ तय किया गया है। इसी फोरम के बैनर तले बीपीएससी के जरिए बहाल हुए असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी बातों को विश्वविद्यालय के समक्ष रखेंगे। विदित हो कि नए शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या एनपीएस, एरियर एवं सेवासम्पुष्टि आदि है। बैठक में तय किया गया कि शीघ्र ही गूगल फॉर्म के जरिए फोरम के कार्यकारिणी की संरचना तथा स्वयंसेवक तय किये जायेंगे। विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग तथा छपरा, सीवान एवं गोपालगंज के समस्त अंगीभूत महाविद्यालय में पदस्थापित असिस्टेंट प्रोफेसर उपर्युक्त फोरम के सदस्य रहेंगे। फोरम में सभी महाविद्यालय तथा संकाय से स्वयंसेवक शामिल किए जाएंगे, जो वरिष्ठ प्राध्यापकों तथा पुराने संघ से संबंधित शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित कर पुराने संघ को सक्रिय कर चुनाव कराने में पहल करेंगे।
वर्चुअल बैठक में लगभग सभी संकाय और अंगीभूत महाविद्यालय से पाँच दर्जन से अधिक शामिल सहायक प्राध्यापकों में से ढाई दर्जन लोगों ने मौखिक तथा दो दर्जन लोगों ने लिखित रूप से अपनी बातों को व्यक्त किया। डॉ. दिनेश पाल द्वारा संचालित इस वर्चुअल बैठक में डॉ सतीश कुमार, डॉ. कमाल अहमद, डॉ मंजूर आलम, डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. शंकर दयाल सिंह, स्निग्धा, डॉ. विद्याधर सिंह, डॉ. मृदुला कुमारी, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. अविनाश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, सोनू कुमार, डॉ. चन्दन कुमार श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार, कुमार पंकज, डॉ अनिरुद्ध कुमार अबोध, स्वाति सिन्हा, डॉ. धनंजय यादव, मो. हसीब-उर-रहमान, डॉ. रामानुज कौशिक, संदीप यादव, डॉ रणजीत कुमार, अरविंद कुमार यादव, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अनिल कुमार एवं डॉ. शैलेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।