Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

औरंगाबाद में कोविड वैक्सीनेशन के पहले डोज का कवरेज 81 प्रतिशत

लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के दूसरे डोज का कवरेज 82 प्रतिशत

किशोर किशोरियों के टीकाकरण में दाउदनगर अव्वल

बूस्टर डोज कवरेज बढ़ाने के लिए हो रहे सभी प्रयास

औरंगाबाद(बिहार)स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण के पहले, दूसरे और बूस्टर डोज के शतप्रतिशत कवरेज के लिए सभी गंभीर प्रयास किये गये हैं। कोविड टीकाकरण में आमजन की सहभागिता बढ़ाने की कोशिशों से सकारात्मक परिणाम भी ​दिखे हैं। कोविड टीकाकरण कवरेज मामले में प्रखंड एक दूसरे को प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद ने बताया कोविड के पहले, दूसरे तथा बूस्टर डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर जनजागरूकता लायी गयी है। इससे कोविड टीकाकरण कवरेज बढ़ा है। वहीं बूस्टर डोज के योग्य ​लाभार्थियों को ससमय टीकाकरण करा लेने की अपील की। उन्होंने बताया सदर प्रखंड में टॉउन हॉल, रेडक्रॉस, डीआरसीसी तथा जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण कराया जा सकता है। इसके अलावा प्रखंडों के सामुदायिक व प्राथमिक अस्पतालों में भी टीकाकरण सुविधा मौजूद है।

मई तक पहला डोज 81 प्र​तिशत तक कवर:
डीआईओ ने बताया मई माह तक 21.56 लाख लक्ष्य के अनुरूप 17.60 लाख लोगों को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया है। इस माह के अंत तक दूसरे डोज के लिए लक्षित 16.96 लाख में से 13.99 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। रफीगंज 91 प्रतिशत तक पहला डोज का टीकाकरण कर शीर्ष पर है। पहला डोज टीकाकरण का 86 प्रतिशत पूरा कर औरंगाबाद सदर दूसरे स्थान पर है। वहीं दाउदनगर तीसरे स्थान पर है। यहां 82 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज किया गया है। जबकि कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज​ के कवरेज में दाउदनगर शीर्ष स्थान पर है। यहां दूसरे डोज के 1.4 लाख लक्ष्य के अनुरूप 1.3 लाख टीकाकरण किया जा चुका है। मदनपुर दूसरे नंबर पर तथा हसपुरा तीसरे नंबर पर है। यहां क्रमश: 88 तथा 86 प्रतिशत दूसरे डोज का कवरेज किया गया है।

पहले व दूसरे डोज के कवरेज में दाउदनगर अव्वल:
15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोर किशोरियों के पहले और दूसरे डोज के कोविड टीकाकरण आच्छादन में दाउदनगर शीर्ष पर है। इस आयुवर्ग में पहले डोज के कोविड टीकाकरण का कवरेज 82 प्रतिशत तथा दूसरे डोज का कवरेज 88 प्रतिशत है। औरंगाबाद सदर पहले डोज के कवरेज में दूसरे नंबर पर और बारूण तीसरे नंबर पर है.।जबकि दूसरे डोज के कवरेज में रफीगंज दूसरे स्थान पर तथा मदनपुर तीसरे स्थान पर है। 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के कोविड टीकाकरण के पहला डोज आच्छादन में भी दाउदनगर शीर्ष स्थान पर है। इस आयुवर्ग में कोविड टीकाकरण के पहला डोज का कवरेज 48 प्रतिशत है जो अन्य प्रखंडों की तुलना में सबसे अधिक है। जबकि यह प्रखंड दूसरे डोज के आच्छादन में चौथे स्थान पर है। पहले डोज के कवरेज में दाउदनगर के बाद कुटुंबा तथा देव का स्थान है। कुटुंबा में टोटल कवरेज 44 प्रतिशत ​तथा देव में 43 प्रतिशत है। इसी आयुवर्ग के कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज के कवरेज में बारूण पहले स्थान पर है। यहां दूसरे डोज का कुल आच्छादन 57 प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर रफीगंज है जहां कवरेज 54 प्रतिशत है । तीसरे स्थान पर ओबरा है जहां कुल आच्छादन 41 प्रतिशत है।

हर घर दस्तक अभियान 2.0 होगा प्रारंभ:
डीआईओ ने बताया जिला में कोविड टीकाकरण शतिप्रतिशत कवरेज के लिए हर घर दस्तक अभियान 2.0 प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार का निर्देश प्राप्त हुआ है।
31 जुलाई तक हर घर दस्तक अभियान 2.0 संचालित कर घर घर जाकर कोविड टीकाकरण के लक्षित ड्यू लाभार्थियों की सूची तैयार कर उनका निकटतम सत्र स्थल पर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जायेगा।