Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

गरखा धर्मशाला पर 9 to 9 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर लगातार तीसरा सप्ताह

सरण बिहार

गरखा धर्मशाला पर 9 to 9 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर लगातार तीसरा सप्ताह Covid-19 लकी ड्रॉ का पुरस्कार वितरण किया गया। जिन्होंने भी कोविड-19 का सेकंड डोज़ का टीका समय पर लिया था उन्हें केयर इंडिया एवं गरखा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र के द्वारा लकी ड्रॉ के तहत पुरस्कार वितरण किया गया।

पुरस्कार लेने वालों में लालती देवी, रितेश कुमार, सोना देवी,अनीता देवी ,रामप्रवेश राम,विनीता देवी, उषा देवी, मालती देवी, हाकिम राय, प्रीति देवी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया एवं बंपर पुरस्कार में शांति देवी को इंडक्शन चूल्हा पुरस्कार के रुप में दिया गया। पुरस्कार वितरण गारखा ब्लॉक के बी डी ओ मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी और गरखा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सर्वजीत कुमार, डॉक्टर पंकज आर्यन एवं सीडीपीओ अनुप्रिया कुमारी के द्वारा दिया गया।

साथ में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नेहा कुमारी, गरखा सीएचसी के बी एच एम अरुण कुमार एवं केयर इंडिया के बीएम प्रशांत सिंह के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। जिसमें केयर इंडिया के सीबीसी अमृत राज, रोहित राज ,आईसीटी समीर हुसैन बीएम&ईए सुनील कुमार, डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार का मुख्य योगदान रहा साथ में वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम मरियम खातून भी मौजूद थे जैसा कि आप सभी को मालूम है की केयर इंडिया के सौजन्य से जो भी व्यक्ति कोविड-19 का दूसरा टीका ड्यू डेट के हिसाब से या उसके 1 सप्ताह के भीतर ले लेते हैं उन्हें लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार वितरण हर सप्ताह में किया जा रहा है जो कि 31 दिसंबर 2021तक दिया जाएगा। जो भी इच्छुक व्यक्ति हैं वह अपना टीका सही समय पर ले और इनाम के भी हकदार बने ।