Homeदेशबिहाररोजगार

ड्रोन की निगरानी में अब होगा 15 अक्टूबर से बालू खनन का काम

पटना(बिहार)प्रदेश में आगामी 15 अक्टूबर से बालू खनन का काम फिर से शुरू किया जा रहा है। इसकी निगरानी को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को खान एवं भूतत्व विभाग में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 15 अक्टूबर से ड्रोन की निगरानी में बालू घाटों की चौहद्दी की मॉनिटरिंग शुरू की जाएगी, ताकि अवैध खनन की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों की गोपनीयता बरकरार रखते हुए ऐसे लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।बिहार में 15 अक्टूबर से बालू खनन फिर से शुरू होगा। अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए विभाग को ड्रोन से निगरानी करने को निर्देश दिया गया है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सेकेंडरी लोडिंग को के-लाइसेंस में तब्दील किया जाएगा। पिछले साल की तुलना में राजस्व में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।