Homeदेशबिहारराजनीति

जदयू के वर्चुअल रैली में वीरेंद्र ओझा को पार्टी का उमीदवार बनाए जाने की कार्यकर्ताओं ने किया वकालत

बनियापुर में भारी संख्या में वर्चुअल रैली में जुटे कार्यकर्ता

बनियापुर (सारण) बनियापुर में गुरुवार जदयू कार्यकर्ताओं का वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया।जहां पार्टी के द्वारा सारण के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों में हो रहे वर्चुअल संवाद रैली में बनीयापुर में पूर्व प्रत्याशी व राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा की अध्यक्षता में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यालय द्वारा बनी चार सदस्यी टीम में पार्टी के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी,मदन सहनी,राज्य सभा के पूर्व सांसद कहकशां परवीन सहित अन्य नेताओं ने संबोधित कर पार्टी के नीतियों उदेश्यों को आगे की गतिविधियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।जहां भारी संख्या में शामिल कार्यकर्ताओं ने श्री ओझा को एक सुर में पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत किया।वही श्री ओझा ने वक्ताओं को अपने बनियापुर विधान सभा की स्थिति से अवगत कराते हुए अपनी बात रखी।बता दे कि श्री ओझा के द्वारा पूर्व में विधान सभा स्तर पर भ्रमण कर सभी सक्रिय कार्यक्रताओं, प्रखड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व सचिव सहित गणमान्य कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर उनके मोबाइल वाट्सअप को पार्टी द्वारा आवंटित विशेष टेक्ट मैसेज लिंक से जोड़ा गया था।जिससे भारी सख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।इस मौके पर पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन,गोविंद सिंह, दारा सिंह,कान्तु ठाकुर,मणिभूषण ओझा,पवन सिंह, रम्भू सिंह,उपप्रमुख संजय राम,पूर्व बीडीसी प्रभुनाथ मांझी,कमलेश ठाकुर,श्री प्रकाश पांडेय सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।