दरभंगा में अनुसंधान मीटिंग, लंबित मामलों को त्वरित निपटारे का निर्देश
दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक ने विश्वविद्यालय थाना में अनुसंधान मीटिंग की। बैठक 24 मार्च 2025 को हुई। इसमें थानाध्यक्ष और अन्य अनुसंधानकर्ता शामिल हुए।

मीटिंग के बाद विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया गया। इनमें दागी पंजी, अपराध पंजी, केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी और अपराध अनुसंधान पंजी शामिल थे। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।
लंबित मामलों की समीक्षा कर त्वरित निपटारे करने का निर्देश दिए । रामनवमी और ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए गए। एफआईआर, थाना दैनिकी और आरोप पत्र पंजी संधारित करने के निर्देश दिए गए। थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों की समीक्षा हुई। अनुसंधान की गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश दिए गए। वारंटियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। थाना क्षेत्र में सघन गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

