Homeदेशमध्यप्रदेश

यंग थिंकर्स फोरम ग्वालियर ने आयोजित की शंकर प्रश्नोत्तरी

ग्वालियर – यंग थिन्कर्स फोरम द्वारा लॉकडाउन के समय का सही उपयोग करने के उद्देश्य से 5 मई को शंकर प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया. यह आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन एवं शिक्षाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी थी, जिसका जवाब देने के लिए प्रतिभागियों को 10 मिनट का समय दिया गया था एवं प्रश्नपत्र में 20 सवाल थे.

शाम 5 बजे आयोजित की गयी इस प्रश्नोतरी में देश के विभिन्न हिस्सों एवं विदेशों से सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया था. 20 अंकों के साथ प्रथम स्थान अक्षत सोनी, धार को मिला, अमेरिका से कार्यक्रम में भाग ले रहे रेसी वर्मा को दूसरा स्थान मिला. तीसरे स्थान पर भोपाल की इशिता बाधवानी रहीं. चतुर्थ एवं पांचवे स्थान पर क्रमशः डॉ. विभा राठौर एवं प्रणव शर्मा रहे.

यंग थिंकर्स फोरम युवाओं का एक मंच है, जो युवाओं के मध्य अध्यनशीलता एवं वैचारिक गथिविधियाँ बढाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन करता है.