Homeक्राईमदेशबिहार

रिवीलगंज में 1620 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

रिविलगंज(सारण)रिविलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1620 लीटर विदेशी शराब जब्त की। मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई 27 मार्च को की गई। सूचना मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना को मिली थी। बताया गया कि एक पिकअप वाहन में विदेशी शराब मांझी की ओर से रिविलगंज लाई जा रही है।सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना और मद्यनिषेध इकाई की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। टीम ग्राम नयका बड़का बैजू टोला काली मंदिर के पास पहुंची। वहां रिविलगंज की ओर से आ रही एक पिकअप को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने वाहन रोककर उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ भागने की कोशिश की। दोनों को बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़े गए दोनों व्यक्तियों और वाहन की तलाशी ली गई।

पिकअप से 1620 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ रिविलगंज थाना में कांड संख्या 100/25, दिनांक 27.03.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में पहला विवेक कुमार है। वह धोसौत, थाना सिवाय पट्टी, जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। दूसरा मनीष कुमार है। वह जितौरा, थाना मधुबन, जिला पूर्वी चंपारण का निवासी है।जब्त सामानों में 1620 लीटर विदेशी शराब, एक पिकअप वाहन, दो मोबाइल, एक जीपीएस और एक फास्टैग कार्ड शामिल है। कार्रवाई में रिविलगंज थानाध्यक्ष, थाना के अन्य कर्मी और मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना की टीम शामिल रही। अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।