सहाजी पट्टी पुल लूटकांड का खुलासा,एक पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
लकड़ी नवीगंज(सीवान)12 मार्च की रात सहाजी पट्टी पुल के पास लूट की वारदात हुई थी। तीन अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार को निशाना बनाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। कांड संख्या 139/25 के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई।

पुलिस ने जांच शुरू की।26 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि पड़ौले चवर में कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। लकड़ीनवीगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे। बल की मदद से तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बिपिन कुमार, अनुप कुमार और विवेक कुमार बताए।तीनों के पास से तीन मोटरसाइकिल, एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

सख्ती से पूछने पर तीनों ने 12 मार्च की रात हुई लूट में शामिल होने की बात कबूल की। बरामद मोटरसाइकिलों में से एक अपाचे बाइक को वारदात में इस्तेमाल किया गया था। बाकी दो बाइक पहले लूटी या चोरी की गई थीं।तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि लूटा गया मोबाइल गोरेयाकोठी के भट्टी बाजार में जयप्रकाश यादव की दुकान पर बेचा गया। उसी शाम जयप्रकाश को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल वसंतपुर के हरियामा गांव से राजू कुमार के घर से मिली।गिरफ्तार आरोपियों में बिपिन कुमार, सहबाजपुर, थाना पानापुर, जिला छपरा का रहने वाला है। अनुप कुमार और विवेक कुमार, सरेया श्रीकांत, थाना बसंतपुर, जिला सिवान के निवासी हैं।बरामद सामान में एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और लूट में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल शामिल हैं।