Homeक्राईमदेशबिहार

छपरा होटल में देह व्यापार, 5 गिरफ्तार, होटल सील की तैयारी

छपरा:भगवानबाजार थाना क्षेत्र के छपरा शहर से होटल में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा हुआ। 27 मार्च को गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय स्वीटी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। होटल से चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं। साथ ही होटल स्टाफ और दो अन्य युवतियों को भी हिरासत में लिया गया।पुलिस ने तरुण देवनाथ, इलियास, समीर अली, विशाल कुमार और होटल स्टाफ रौशन कुमार को गिरफ्तार किया।

इनके खिलाफ भगवानबाजार थाना में कांड संख्या 165/25, दिनांक 27.03.25 को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 6 और 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है। होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।मौके से तीन स्क्रीन टच मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, 1240 रुपये नकद, पुरुष और महिला के अंडरगारमेंट्स और उपयोग किया हुआ कंडोम बरामद हुआ। कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह, अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, प्रिया कुमारी, देव चंद्र यादव, विद्यानंद ठाकुर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।