Homeदेशबिहार

13 अप्रैल को गांधी मैदान में पान समाज की होगी महाजुटान

छपरा:सदर प्रखंड के हिमालय होटल में पान समाज की बैठक हुई। इसमें आरक्षण वापसी को लेकर 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महाजुटान पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता हिमालय राज ने की। उन्होंने बताया कि इस दिन 13 लाख पान समाज के लोग गांधी मैदान में जुटेंगे। वहां आरक्षण वापसी के लिए आंदोलन की शुरुआत होगी।

पान समाज अपना खोया हुआ आरक्षण वापस लेने का संकल्प लेगा।बैठक में मांझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, घनश्याम प्रसाद, कृष्ण कन्हैया, प्रदीप कुमार, गुड्डू कुमार, लालबाबू प्रसाद, राजेश कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, पप्पू कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

बैठक में मांझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, घनश्याम प्रसाद, कृष्ण कन्हैया, प्रदीप कुमार