Homeदेशबिहारविविध

भीषण गर्मी से निपटने को डीएम ने दिए सख्त निर्देश

वैशाली:जिले में बढ़ती गर्मी, लू और संभावित सुखाड़ से निपटने के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक हुई। अध्यक्षता जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने की। सभी विभागों को जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।

सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि सदर अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 डेडीकेटेड बेड गर्मी से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित रखें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश मिला कि सभी प्रखंडों में प्रभात फेरी के जरिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। स्कूलों में पेयजल और ओआरएस घोल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

डीपीओ (आईसीडीएस) को कहा गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल उपलब्ध हो। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बस स्टैंड पर पीने के पानी की व्यवस्था हो। पशुपालन पदाधिकारी को आदेश मिला कि मवेशियों के इलाज के लिए मेडिकल टीम बनाएं।

अग्निशमन पदाधिकारी को झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश मिला कि खराब चापाकलों को जल्द ठीक कराएं। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया।

नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारियों को जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीपीओ (आईसीडीएस), अग्निशमन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ और सीओ मौजूद रहे।