Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

टीबी मुक्त भारत के लिए हर 16 तारीख को जांच मेला

सिवान:राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस एम समउद्दीन आजाद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश को टीबी से मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए निश्चय पोर्टल पर मरीजों से जुड़ा पूरा डेटा अपलोड किया जाता है। मरीजों को मुफ्त जांच, परामर्श और दवा दी जाती है। साथ ही सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी मिलती है।

डॉ. आजाद ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर महीने की 16 तारीख को निश्चय मेला लगता है। इसमें ट्रनाट और माइक्रोस्कोपिक जांच से टीबी की पहचान की जाती है। लक्षण मिलने पर इलाज शुरू होता है।

पीएचसी सिसवन के वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि जनवरी से दिसंबर 2024 तक 148 मरीजों की पहचान हुई थी। सभी का इलाज हो चुका है। जनवरी 2025 में 13, फरवरी में 13 और मार्च में 12 नए मरीज मिले हैं। इनका इलाज जारी है।

निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाते हैं। छह महीने तक निक्षय मित्रों द्वारा पौष्टिक आहार के फूड पैकेट भी दिए जाते हैं। फिलहाल चार मरीजों को गोद लिया गया है। इन्हें हर महीने फूड बास्केट दी जाती है।

जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के निर्देश में जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी अभियान में जुटे हैं। टीबी का इलाज लंबा चलता है। दवा के दौरान थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन मरीज को दवा बीच में नहीं छोड़नी चाहिए। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। देश को टीबी मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास जरूरी हैं।