Homeदेशबिहारविविध

महादलित टोले में आवास लाभुकों से मिले डीडीसी

हरसिद्धि:29 अप्रैल को उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे ने हरसिद्धि और अरेराज प्रखंड में ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले कनछेदवा पंचायत के महादलित टोला में आवास योजना के लाभुकों से बातचीत की। इसके बाद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कनछेदवा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया। डोर टू डोर कचरा संग्रहण टीम को कचरे के पृथक्कीकरण और जैविक खाद निर्माण के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान छूटे हुए घरों में एक माह के भीतर शौचालय निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना के तहत बन रहे खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया।

इसके बाद अरेराज प्रखंड के मिसरौलिया पंचायत में खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। उप विकास आयुक्त ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण बच्चों के साथ क्रिकेट खेला गया। खेल मैदान निर्माण से ग्रामीणों में खुशी दिखी।

निरीक्षण के समय डीआरडीए निदेशक, अरेराज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक, एसएलडब्ल्यूएम सलाहकार, मनरेगा पीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।