Homeक्राईमदेशबिहार

भेल्दी पुलिस ने जालसाज सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया

सारण:जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में संचालित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, भेल्दी के सीएसपी संचालक द्वारा 03 खाताधारकों के कुल 10 लाख 36 हजार रूपया खाताधारक के खाते में डालने के बजाय जालसाजी करते हुए गबन कर लिया था।इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-143/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303(2)/316(5)/318(4)/338/336(3) बीएनएस दर्ज कर जांच में जुट गई थी।

जांच के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर सीएसपी संचालक मुकेश कुमार राय पिता राजेन्द्र राय, ग्राम-शोभेपुर को आज गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा अन्य खातों से भी राशि गबन करने की बात स्वीकार की गयी है, जिस संबंध में आगे जांच की जा रही है। भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि जालसाज सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।