Home

छठ घाट की सफाई में लगे हिन्दू व मुसलमान श्रद्धालु

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में बने छठ स्थानों व घाटों की सफ़ाई में जुटे श्रद्धालु।चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की तैयारी में श्रद्धालु भक्तिभाव से लग गए है।कहि नदी किनारे बने छठ घाट की सफाई कर रहे है तो की तलाब के किनारे बने घाट की सफाई के साथ छठ के लिए बने सिरसोख्त की रंगाई पोताई की जा रहा है।वही डेहरी गांव के छठी माई के मंदिर को बनाते हुए श्रद्धाल देखे गए। बारिश के दौरान छठी मैया के मंदिर टूट गए थे।जिसे गांव के हिन्दू व मुस्लिम दोने समुदाय के श्रद्धालुओं ने मिलकर मंदिर का निर्माण कराने में लगे हुए है। वही स्थानीय प्रतिनिधि व प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने से श्रद्धालुओं में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तो सभी लोग जनता को रिझाने के लिए आते है लेकिन छठ पूजा का अवसर कोई नहीं आया।घाट की सफाई में धर्मेंद्र कुमार,माफुज अली,प्रमोद कुमार,जय प्रकाश, बाबू अली,धीरज कुमार,रंजय राज,अखिलेश कुमार,मुनमुन कुमार,उपेंनद्र कुमार,कालु कुमार,मुकेश कुमार आदि शामिल थे।

महापरिनिर्वाण दिवस मनाने को लेकर बैठक

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के एक विवाह भवन में गुरुवार को डॉ.बीआर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मानने के लिए जफर अली की अध्यक्षता के बैठक की गई। बैठक में आगामी 06 दिसम्बर को संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।06 दिसम्बर को गणेश विवाह भवन भगवानपुर के परिसर में मनाया जाएगा।इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना चौधरी, अब्दुल कादिर,सुदामा राम,सुरेंद्र प्रसाद सोनी,फजले अली,अर्जुन महतो,हरेंद्र मांझी,रामेश्वर राम,दरबारी हरिजन,लालबाबू कुमार,लक्ष्मण राम,मोहन राम,ओमप्रकाश राम सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट प्राथमिकी दर्ज
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मिरजुमला गांव में सोमवार को हुई भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट। दोनों पक्ष ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष के दिलीप प्रसाद की पत्नी पुष्पा देवी के आवेदन पर गांव के ही रणधीर कुमार , अंजय कुमार,सुभावती देवी,मूंगा देवी,नमिता कुमारी के साथ खिलाफ मारपीट करने तथा गाली गलौज करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है । जबकि दूसरे पक्ष के अंजय कुमार की पत्नी मूंगा देवी के आवेदन पर गांव के ही फूल कलम कुमार,उमेश प्रसाद,आकाश कुमार,गुड्डू कुमार,शुक्ल कुमार,मुकुल कुमार , अमेरिकन प्रसाद सहित ग्यारह लोगो के खिलाफ मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।