हिंदू अध्ययन में एमए की पढ़ाई, 30 जून तक आवेदन
महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए सत्र 2025-26 से एमए हिंदू अध्ययन की पढ़ाई शुरू हो रही है। यह कोर्स पर्यटन और होटल प्रबंधन विभाग के अंतर्गत शुरू किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 तय की गई है। प्रवेश सीयूईटी (पीजी) 2025 के हिंदू अध्ययन परीक्षा पत्र कोड एसीक्यूपी08 के तहत होगा।
कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि यह पाठ्यक्रम भारतीय परंपरा के ज्ञान के साथ रोजगार की दिशा में भी युवाओं को तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि हिंदू अध्ययन एक बहुविषयक क्षेत्र है। इसमें हिंदू धर्म के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, दार्शनिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक पहलुओं को समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य नवाचार, अनुसंधान और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से हिंदू अध्ययन को बढ़ावा देना है।
सीयूईटी 2025 के नोडल ऑफिसर डॉ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि इस कोर्स में दाखिले के लिए किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है। एमए हिंदू अध्ययन में कुल 20 सीटें हैं।

