Homeबिहार

हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवभक्त का जत्था रवाना

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सारिपट्टी गांव के कावरियों का जत्था हर हर महादेव के जयघोष के साथ स्वामी रौनक दास महाप्रभु के समाधि पर पूजा अर्चना कर निकले बाबाधाम । सावन के महीना में देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में शिव भक्तो द्वारा जलाभिषेक करने की परम्परा रही है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए रौनक नगरी के शिव भक्तो ने मंगलवार के सुबह में गाजे बाजे के साथ बाबाधाम के लिए निकले। इन काँवरियो द्वारा हर हर महादेव के जयघोष से पूरा गांव शिव भक्ति के माहौल में रंग गया था। पौराणिक कथाओं में मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव को जलाभिषेक करने से भक्तो की सभी मनोकामना की पूर्ति होती है। इन काँवरियो में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। बाबाधाम जानेवाले  काँवरियो में अभय उपाध्याय,मनोज सिंह, युगुल किशोर उपाध्याय,शम्भु उपाध्याय,लीलावती देवी,सुभवती देवी,मंटू सिंह,ओमप्रकाश पांडेय,अशोक सिंह,अनिल सिंह सहित दर्जनों काँवरियो शामिल थे ।