बकरीद के अवसर पर मुसलमान भाइयों ने ईदगाह में नमाज अदा की
भगवानपुर हाट(सीवान) प्रखंड क्षेत्र में बकरीद के अवसर पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में स्थित भगवानपुर अंसारी मोहल्ला,महम्मदपुर स्थित जामा मस्जिद, बलहां, सकरी, बहादुरपुर, बड़कागांव, ब्रह्मस्थान, साघर सुल्तानपुर सहित दर्जनों ईदगाहों में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की गई। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल मुबारकबाद दी। इस अवसर पर चली आ रही प्रथा के अनुसार बकरे की कुर्बानी दी गई। हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम भाईयों के गले मिल उन्हें बधाई दीं । इस अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। ईदगाहों के पास नमाज के समय पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के तैनात रहे। इस अवसर पर सीओ युगेश दास, थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने पुलिस बलों के साथ भ्रमण करते दिखाई दिए ।