Homeदेशबिहारराजनीति

राजद नेता राजकिशोर ने गांवों में मांगा आशीर्वाद

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज विधानसभा 112 में चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। गुरुवार को राजद नेता राजकिशोर गुप्ता ने चैयापाली और भेरवानिया गांव का दौरा किया। उन्होंने लोगों से मिलकर आशीर्वाद मांगा। कहा, तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन दें।

राजकिशोर ने कहा, क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। पिछले पांच वर्षों में जितने वाले बाहरी प्रत्याशी क्षेत्र में नजर नहीं आए। लोग अपने कामों के लिए भटकते रहे। कोई सुनने वाला नहीं मिला। अब स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा गरमाया है।

दौरे में अमन यादव, मुन्ना प्रसाद, राजू कुमार, राजन कुमार, जगलाल प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, बिरेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।