Homeदेशबिहार

कचरों का लगा है अंबार,यह है नगर परिषद् महनार

वार्ड संख्या एक,दो,तीन,सफाईकर्मी बने तमाशबीन

लाॅकडाउन है जारी,लोगों में फैल न जाए महामारी

महनार (वैशाली)”कोरोना महामारी”से जंग जीतने को लेकर “लाॅकडाउन”जारी है।लोग अपने घरों में कैद हैं।महनार नगर परिषद् के वार्ड संख्या 1,2,3 व इसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोग कचरों के ढेर पर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।

कचरों का लगा अम्बर

लोगों को महामारी फैलने का डर सता रहा है।इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस के खतरे से डरे हुए हैं और लाॅकडाउन के कारण हम घरों में कैद हैं।जबकि नगर परिषद महनार के तरफ से कई दिनों से वार्ड संख्या 1,2,3में कचरे का डब्बा इस तरह भरा हुआ है कि वह खुद कचरे का ढेर बन गया है और इसके आसपास भी कचरा फैला हुआ है फिर भी सफाईकर्मी द्वारा कचरा हटाया नहीं जा रहा जिससे महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।

script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>

वहीं सरकारी स्तर पर सैनिटाइजर के नाम पर खाना पूर्ति करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड में कभी-कभार फॉगिंग मशीन से दवा के बदले मिट्टी तेल का धुआं छोड़कर कोरम पूरा किया जाता है।इस संबंध में शिकायत करने पर स्थानीय वार्ड पार्षद सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।स्थानीय लोगों ने महनार के अधिकारियों से अविलंब सभी वार्डों मे कचरा का उठाव कर अच्छी तरह सफाई कराने की मांग की है।