Homeदेशबिहार

पत्रकार कमाल खान के निधन से वैशाली में भी शोक की लहर

हाजीपुर(वैशाली)जिले के पातेपुर में महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के द्वारा एक शोक सभा किया गया।शोक सभा मे एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के शुक्रवार की सुबह हुई अचानक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया।

इस अवसर वक्ताओं ने कहा कमाल खान का अचानक जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति हुई है।कमाल खान का खबर करने का अंदाज औरो से अलग था।लगभग तीन दशकों से टीवी पत्रकारिता से जुड़े कमाल खान के देश ही नही वरन विदेशो में भी प्रशंसक थे।कमाल खान अपने पीछे परिवार में पत्नी रुचि को छोड़कर चले गए।तीन दशक तक पत्रकारिता के क्षेत्र में जो अमिट छाप छोड़ी है वह सभी पत्रकारों के लिए प्रेरणा दायक है।

महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते कहा कि कमाल खान के निधन से पत्रकारिता में जो रिक्त हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।उनके निधन पर महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के अध्यक्ष मजहर हसन,महासचिव नागेन्द्र राय,संरक्षक मोहन कुमार सुधांशु के अलावे रमेश प्रसाद सिंह,संतोष वर्मा,नवनीत कुमार,संजय झा,कौशल किशोर सिंह,राहुल कुमार,सुधीर कुमार,अरुण श्रीवास्तव,मोहम्मद एहतेशाम,मोहम्मद शाहनवाज अता,गोपाल कुमार,रंजीत कुमार, आशुतोष आनंद,देवेंद्र कुमार राय,रत्नेश शर्मा,ब्रजेश,प्रभात ठाकुर,सुनील चौधरी,अमरेश कुमार शर्मा,पी भी प्रशांत,सुधीर झा,विजय झा,शैलेन्द्र पांडेय,संजीव कुमार,उमेश कुमार विप्लवी,वरिष्ठ पत्रकार राम नाथ विद्रोही,नरेंद्र कुमार सिंह,सत्येंद्र सिंह,नवीन कुमार सिंह,सुधीर कुमार मालाकार,प्रभंजन मिश्रा,प्रशांत कुमार,मोहम्मद नसीम रब्बानी आदि पत्रकारो ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।वहीं महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के संस्थापक गुरु दलाल शास्त्री एवम चर्चित पत्रिका तापमान के उप संपादक अरविंद झा समेत तीन पत्रकार के खोने से पत्रकारों में शोक है।