Homeक्राईमदेशबिहार

महिला के आत्महत्या के मामले में मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के 3 कर्मी पर केस दर्ज

गुठनी:मिश्रौली गांव में मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी कर्मियों की प्रताड़ना से महिला ने पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका के पति मुकेश राम ने कंपनी के तीन कर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पत्नी सुशीला देवी ने जून 2024 में मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी, मैरवा से 65 हजार रुपए का ऋण लिया था। हर माह 2570 रुपए की किस्त जमा कर रही थी। जून 2025 की किस्त 28 जून को दोपहर में जमा करने की बात कही थी।

सुबह ही रिकवरी कर्मी घर पहुंच गए। पत्नी ने बताया कि बेटे मधुकर का दाहिना हाथ टूट गया है। इलाज में पैसे खर्च हो गए हैं। शाम तक किस्त जमा कर देंगी। इस पर कर्मी भड़क गए। गाली-गलौज की। अपमानजनक शब्द बोले। पत्नी मानसिक तनाव में आ गई। कुछ देर बाद पंखे से लटककर जान दे दी।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी हो रही है। घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है। मुथूट फाइनेंस कंपनी के कर्मी अनुज कुमार पांडेय, अभिनाश कुमार और अमरजीत कुमार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।