Homeकरियरमध्यप्रदेश

एमसीयू के डॉ. चैतन्य पी. अग्रवाल ‘भारत श्री अवार्ड’ से सम्मानित

भोपाल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चैतन्य पुरुषोत्तम अग्रवाल को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित ‘भारत श्री अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल की ओर से प्रदान किया जाने वाला यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रोफेसर अग्रवाल को रेकी विद्या के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री श्री प्रताप चन्द्र सारंगी द्वारा डॉ. चैतन्य अग्रवाल को ‘भारत श्री अवार्ड’ प्रदान किया गया। प्रोफेसर अग्रवाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग में विभागाध्यक्ष हैं। प्रोफेसर अग्रवाल रेकी, योग, पीएलआर एवं अन्य आध्यात्मिक विषयों में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखते हैं।