Homeक्राईमझारखंडदेश

कोडरमा में रिवाल्वर से बर्थडे केक काटने के मामले पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया

कोडरमा(झारखंड)कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के राम नगर में एक मकान में रिवाल्वर से बर्थडे केक काटने के मामले पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बर्थडे पाटी सेलिब्रेट कर रहे है और सिक्सर रिवाल्वर से बर्थडे केक काटा जा रहा है।मामले में कार्रवाई करते हुए तिलैया थाना पुलिस ने नवादा के रहने वाले अंकित राज और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार युवकों के पास से सिक्सर रिवाल्वर और दो जिंदा कारतुस भी बरामद किए है।

मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने बताया कि एसपी के मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो आरोपित नवादा जिले के है और एक स्थानीय युवक के बर्थडे में शामिल होने आए थे। इस दौरान रिवाल्वर से बर्थडे केक काटने और रिवाल्वर लहराने का विडियो भी मिला। एसडीपीओ ने बताया कि बर्थडे पार्टी में 9-10 की संख्या में युवक थे। पकड़े गए दोनों युवकों के अलावे बाकि बचे लोगों की तलाश की जा रही है। मोबाइल विडियो के आधार पर बर्थडे में शामिल युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।