प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर छपरा में रक्तदान शिविर आयोजित
छपरा:विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान अभियान के तहत शहर के प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.विमला शाही, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी बीके अनामिका दीदी, पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष सुभाष सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनन्दन यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, रक्त केंद्र के लैब टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार और परामर्शी अभय दास के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शहर की जाने मानी प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.विमला शाही ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। लेकिन यह शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है और आपको स्वस्थ्य रखता है। रक्तदान से ह्रदयाघात की संभावना कम होती है। रक्त विकार संबंधी कई ऐसी बीमारियां हैं, जिसके लिए रक्त की जरूरत होती है। ऐसे में उनलोगों का ध्यान रखना भी सभी की जिम्मेदारी हो जाती है। रक्त विकार की समस्याओं जैसे- थैलेसीमिया, हीमोफीलिया व ब्लड कैंसर से प्रभावित लोगों को रक्त की हमेशा जरूरत होती है। एनीमिया प्रभावित गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधी जोखिम को कम करने के लिए भी रक्त की जरूरत होती है। अत्यधिक रक्तस्राव से प्रसूता की जान भी जा सकती है। वहीं अन्य प्रकार के सर्जरी के दौरान भी रक्त की जरूरत लोगों को होती है। ऐसे समय के लिए अधिकतर लोग ब्लड बैंक पर ही निर्भर होते हैं। खून की आवश्यकता की पूर्ति तभी संभव है जब ब्लड बैंक में पर्याप्त खून का भंडारण किया गया हो। ऐसे में एक स्वस्थ्य व्यक्ति द्वारा रक्तदान किया जाना महादान माना जाता है।
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय सारण जिला इकाई की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीके अनामिका दीदी ने बताया कि यह आयोजन राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि की स्मृति में किया गया है। जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता, शांति और विश्व बंधुत्व के प्रसार के लिए समर्पित किया था। उन्होंने यह भी कहा कि “रक्तदान महादान है और यह केवल एक जीवन ही नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार को नई उम्मीद देता है। दादी प्रकाशमणि जी ने हमेशा समाजसेवा को सर्वोपरि माना है। जिनके आदर्शों को आगे बढ़ाना ही इस रक्तदान अभियान का मुख्य उद्देश्य है। शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। खासकर युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली है। शिविर में लगभग 50 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया है। जिसे स्थानीय रक्त केंद्र में उपलब्ध कराया गया है, ताकि आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की जान बचाई जा सके।
पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त केंद्र में रक्त की आपूर्ति को बरकरार रखने के लिए सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थाओं द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है। लेकिन इसके लिए रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को हर हाल में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आप सभी रक्तदाताओं को बढ़ चढ़ कर आगे आने की जरूरत है। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा निजी तौर पर रक्तदान किया जाता है। क्योंकि नियमित रूप से रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान कर लोगों की जरूरत को पूरा किया जाता है। इस अवसर पर नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार शर्मा, रक्तकेंद्र की नोडल अधिकारी डॉ किरण ओझा, डॉ दीप्ति बाला, डॉ के के बोस, बीके अरविंद भाई, धर्मेंद्र रस्तोगी, बीके वीणा, बीके आराधना, बीके अर्पणा, बीके प्रियांशु, बीके बंटी, बीके रौशनी, बीके सरिता, बीके गोविंद, बीके शेखर सहित, रक्तकेंद्र के संजय कुमार, अविनाश कुमार सहित दर्जनों बीके भाई और बहनें उपस्थित रही।