Homeकरियरदेशबिहार

अपने फायदे के लिए हड़ताल पर है शिक्षक,बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे है खिलवाड़

महाराजगंज प्रखंड (सीवान) के टेघड़ा पंचायत के हरकेशपुर गांव में नियोजित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद बच्चों के शिक्षा में हो रहे गिरावट को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को विद्यालय परिसर में एकत्रित हो बच्चों के भविष्य के लिए सरकार से और विभाग से अपनी मांगे रखते हुए बवाल काटा। गुरूवार को सुबह ग्रामीण जनता राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरकेश पुर परिसर पहुंच कर हड़ताली शिक्षकों के विरोध में गोलबंद होकर नारे लगाने लगे। ग्रामीणों ने हड़ताली शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय के नियोजित शिक्षक अपने फायदे के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।

ऐसी स्थिति में बच्चों के भविष्य का क्या होगा? बच्चों के भविष्य के लिए ये शिक्षक या यह शिक्षा विभाग क्या सोच रही है ? अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाद सरकार तो शिक्षकों की बात को मान लेगी उनका वेतन बढ़ा देगी जिससें  उनको फायदा हो जाएगा लेकिन हड़ताल के दौरान बच्चों कि जो पढ़ाई खराब हो रही है और उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन होगा। इसका खामियाजा तो बच्चों को ही भुगतना पड़ेगा।  कई तरह के अनसुलझे प्रश्नों का जबाब ग्रामीण जनता ने शिक्षा  विभाग से मीडिया के माध्यम से किया है। ग्रामीणों ने शिक्षा से वंचित छात्रों को जल्द से नियमित शिक्षा देने की बाते कही। मौके पर नंदलाल यादव, मनोज यादव, मदन महतो, मोहम्मद इसराइल मियां, अनिल यादव, रामा यादव, संजय यादव के अलावे विद्यालय परिसर में मौजूद सैकड़ों ग्रामीण जनता ने अपनी मांगों को रखें।