Homeचुनावदेशबिहारराजनीति

टिकट वाले प्रत्याशी से ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ेंगे :रवि प्रकाश कुशवाहा

बनियापुर (सारण)बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने की तिथि नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे ही अब प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर क्षेत्र में राजनितिक सरगर्मी बढ़ाने लगे हैं।इसी क्रम में शुक्रवार को सारण जिले के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से रवि प्रकाश कुशवाहा ने बनियापुर में प्रेस कांफ्रेस कर आगामी विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने की घोषणा कर कई स्थापित पार्टी के प्रत्यासियों का नींद हराम कर दिया हैं।उन्होंने ने बताया की लगातार क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत तथा गांव में घूम कर लोगों से मिलकर समर्थन हासिल कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि रामधनाव, मनोपाली, हरपुर कराह, सतुआ सहित अन्य सभी पंचायत के नवजनाव, युवा, महिला तथा दबे कुचले समाज के सभी लोग समर्थन दे रहे हैं।और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव टिकट वाले प्रत्याशी से ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ने की घोषणा की।इसके साथ ही एनडीए और महागठबंधन के समीकरण में सेंधमारी करनी शुरू कर दी हैं।बताया जा रहा हैं की रवि प्रकाश कुशवाहा के चुनाव लड़ने से एनडीए प्रत्याशी को ज्यादा नुकसान होने जा रहा हैं।

ऐसे में देखा जाए तो बनियापुर में लगातर दो बार से केदार सिंह राजद के टिकट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस बार देखना होगा की बनियापुर से राजद केदार सिंह को टिकट देता हैं या किसी दूसरे प्रत्याशी पर दाव लगाता हैं।प्रेस कांफ्रेस के बाद उन्होंने ने अलग अलग पंचायत से आए समर्थकों को गमछा देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply