बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर विशेष कैंप में मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने का दिया निर्देश
मशरक(सारण)जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार, मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के बापू सभागार में मशरक प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बीडीओ मो. आसिफ की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में बताया गया कि 24,25 नवंबर को होने वाले विशेष कैम्प में अधिक से अधिक मतदाताओ का नाम जोड़ा जाय ताकि मशरख का नाम जिला में आगे रहे।इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि आप प्रतिदिन अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रतिदिन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
ताकि जिला कार्यालय को प्रतिदिन अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराया जा सके। विदित हो कि जिले में अभी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जो 29 नवंबर तक चलेगा। जिसमे 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करना है, मृत मतदाता एवं स्थाई रूप से कही और शिफ्ट कर गए मतदाता का नाम विलोपित करना है तथा अगर किसी मतदाता के प्रविष्टि में किसी भी प्रकार की अशुद्धि है तो वो अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क स्थापित कर, इसे ठीक करा सकते हैं। इस बैठक में अरूण कुमार पाठक,संतोष कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,मुकुल कुमार सिंह,राजमोहन कुमार सिंह, बब्लू कुमार सिंह,सतीश पाठक,गीता कुमारी,बृज किशोर प्रसाद सहित अन्य बीएलओ मौजूद रहे।