अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली जिला के राहुल राठौड़ को उनके सामजिक सरोकार तथा आम जनता के बीच लोकप्रियता को देखते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से किसानों के बीच पार्टी मजबूत होंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष लोगों के बीच रहकर जन सरोकार का कार्य लगातर करते आ रहे हैं।अपना किसान पार्टी के कोर कमिटी के सदस्य युवा संत नागमणि ने राहुल राठौड़ को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि पार्टी हित में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिए हैं।इससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ होगा।