बकड़ी चराने गए बच्चे की पोखरा में डूबने से हुई मौत
भगवानपुर हाट (सीवान) थाना क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के मिश्रवलिया टोला में बकड़ी चराने गए बच्चे की मौत। गांव में पसरा सन्नटा। घटना के संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि गांव के बच्चे घर से आधा किलोमीटर दक्षिण दिशा में उपस्थित पोखरा के बांध पर बकड़ी चराने के लिए गए थे। इन्ही बच्चों के साथ शिवकुमार राय का छह वर्षीय पुत्र चंदन कुमार खेलने के लिए चला गया था। बांध पर खेलने के क्रम मृतक पोखरा के बांध से फिसलकर पोखरा में जा डूबा । अपने साथी के डूबने को देख बच्चों ने बचाने के लिए आवाज लगाई जब आवाज सुन गांव वाले पहुचते तब तक बच्चा गहरे पानी मे डूब गया था। आननफानन में ग्रामीणों ने बच्चा को पानी से निकालकर डॉक्टर के पास जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने पुलिस बल के साथ पहुच शव को कब्जे में लेकर कागजी कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।लाडले के मौत से घर में पसरा सन्नटामृतक अपने माता पिता के चार संतान में सबसे बड़ा लड़का था । इसके मौत होने से इसके माता सुनीता देवी अपने लाडले के मौत की खबर सुन अपनी सुधबुध खो चुकी थी ।वही दादा जवाहर राय,बहन सुजाता कुमारी,गुड़िया कुमारी व भाई आर्यन्स कुमार का रोने से हालत खराब हो चुकी । जबकि उपस्थित लोगों के चहरे पर मायूसी छायी था। जबकि जो बच्चे साथ मे गए थे अपने साथी के मौत से उदास व हादस दिखाई दे रहे थे। जबकि मुखिया सतेंद्र राम ने मृतक के घर पहुच परिजनों को सांत्वना दिया।