Homeदेशबिहारविविध

प्रखंड के सरकारी विद्यालय में शुरू हुआ अर्द्धवार्षिक परीक्षा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन प्रथम पाली में वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों की सामाजिक विज्ञान तथा दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ तक के बच्चों की विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। कई जगहों पर प्रश्नपत्रों के कम मिलने अथवा विज्ञान के बदले दूसरे विषय का प्रश्नपत्र मिलने के कारण देर से परीक्षा शुरू हुई। हालांकि संबंधित प्रधानाध्यापकों ने अगल-बगल के विद्यालयों से प्रश्नपत्र लेकर अथवा फोटो स्टेट कराकर बच्चों की परीक्षा ली। बीईओ श्रवण कुमार ने बताया कि बेसिक स्कूल मुंदीपुर, बेसिक स्कूल बड़कागांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमलिया सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही है।