रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने की प्रक्रिया है। अध्यापन के समय बच्चों के मन में श्रद्धा, एकाग्रता और सेवा-भाव होना अत्यंत आवश्यक है। उक्त बातें रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित आइडियल स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित तुलसी पूजन समारोह के दौरान उपस्थित अभिभावक और स्कूली बच्चों को संबोधित के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी जब गुरु को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और ज्ञान को ईश्वर की कृपा मानकर ग्रहण करते हैं, तब पढ़ाई सहज और प्रभावशाली हो जाती है। उन्होंने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि कक्षा में बैठते समय मन को शांत रखें, मोबाइल व अन्य भटकाने वाले साधनों से दूरी बनाएं और पूरे मनोयोग से विषय को समझने का प्रयास करें। रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा है।
उक्त विद्यालय की संस्थापिका डॉ अंजली सिंह ने आगत अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए स्कूली बच्चों से कहा कि शिक्षक को माता- पिता के समान मानते हुए प्रश्न पूछने में कभी भी संकोच नहीं करना चाहिए, जो भी ज्ञान प्राप्त हो, उसे समाज के हित में उपयोग करने का संकल्प लेना अनुकरणीय है। उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक सोच, अनुशासन और नियमित अभ्यास से ही विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता और आत्मिक शांति दोनों प्राप्त कर सकता हैं। आइडियल स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल और कौशिक रूरल डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में विगत 09 वर्षों से तुलसी पूजन दिवस समारोह के आयोजन किया जाता रहा है, हालांकि आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से तुलसी पौधा वितरण किया जाता है।
कार्यक्रम विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज, डीएमसी निभा सिंह, डॉ बाल्मीकि, राजीव कुमार सिंह, संजीव चौधरी, अनंत कुमार, डॉ अमित रंजन, संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी एवं कंचन बाला, खुशबू ठाकुर, विद्यालय के संस्थापिका डॉ अंजली सिंह और प्राचार्या सोनी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जबकि इस मौके पर विद्यालय के संचालक समीर कुमार सिंह उर्फ़ बंटी सिंह, वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी के अलावा स्कूल की शिक्षक और शिक्षिकाएं सहित अभिभावक और स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही। तुलसी पूजन समारोह का मंच संचालन सतीश कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजली सिंह के द्वारा किया गया।

