Homeदेशबिहारराजनीति

15 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

शपथग्रहण के दूसरे दिन चार पंचायतों में उपमुखिया व उपसरपंच का हुआ चुनाव
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार की देर संध्या में पीएसआई रवि कुमार ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज भीम मांझी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में धंधेबाज के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
शपथग्रहण के दूसरे दिन चार पंचायतों में उपमुखिया व उपसरपंच का हुआ चुनाव
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण तथा उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव के दूसरे दिन मंगलवार को चार पंचायतों के प्रतिनिधियों ने शपथ लिया। दूसरे दिन बड़कागांव, बिठुना, मोरा खास व शंकरपुर पंचायतों के प्रतिनिधियों ने शपथ ली। बड़कागांव से इनरावती देवी निर्विरोध उपमुखिया चुनी गईं। जबकि बिठुना से बाबूलाल सिंह लॉटरी द्वारा उपमुखिया चुने गए। मोरा खास से आरती देवी व शकरपुर पंचायत से सोना देवी उपमुखिया चुनी गईं। जबकि बड़कागांव से चुनचुन देवी निर्विरोध उपसरपंच चुनी गईं। जबकि बिठुना से सविता देवी,शंकरपुर से मंची देवी व मोरा खास से सिंकू कुमार सिंह उपसरपंच निर्वाचित हुए है।सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को आरओ सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने शपथ दिलाई। तथा उपमुखिया व उपसरपंच को मुखिया ने शपथ ग्रहण कराए।आरओ ने निर्वाचित उपमुखिया व उपसरपंच को प्रमाणपत्र प्रदान किया।उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव को देखते हुए शपथग्रहण परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है।