Homeदेशबिहार

प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम ने किया स्वच्छताग्रहियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम ने अपने कक्ष में स्वच्छताग्रहियो के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो को सफल बनाने के लिए स्वच्छताग्रहियों की भूमिका एवं भागीदारी महत्वपूर्ण है ऐसी स्थिति में सभी स्वच्छताग्रहियों को निर्देश दिया।दिए निर्देश में बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत शौचालय के मरम्मत हेतु निहित प्रपत्र मैं योग्य लाभार्थियों का विवरण तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। शौचालय विहीन परिवारों का विवरण तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिषद से प्रखंड क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालय का नियमित रूप से उपयोग एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के माध्यम से विभागीय निर्देश अनुसार रखरखाव सुनिश्चित करना तथा पंजी संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। व्यक्तिगत निर्माण कराए गए शौचालय का उपयोग में लाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करना शामिल है। तथा खुले में शौच जाने से रोकना सुनिश्चित करेंगे साथ ही बैठक में सभी स्वच्छता ग्राही अपने अपने आवंटित पंचायतों में रहकर उपयुक्त कार्यो का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड कार्यालय से कोई भी बैठक या आवश्यक कार्य हेतु बुलाए जाने पर समय पर उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही साथ सामुदायिक स्वच्छता ग्राम पंचायत के अंतर्गत बनाने हेतु मुखिया तथा वार्ड से मिलकर जमीन का चयन करने को कहा गया।बैठक में आशुतोष कुमार पांडेय,अभय कुमार ,संजय राम, विनय कुमार ,सत्यम पांडे, टिंकी कुमारी ,विजय चौरसिया, रोहित कुमार ,अभिषेक कुमार तथा अन्य स्वच्छताग्रही शामिल थे।