हवारी विकास संगठन के बैनर तले आरक्षण की मांग को लेकर हुई बैठक
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के भीखमपुर गांव में मनान अहमद के आवास पर गुरुवार को हवारी विकास संगठन के बैनर तले मुस्लिम धोबी सहित अन्य वंचितों की बैठक हुई।जिसमे मुस्लिम धोबी सहित अन्य वंचित मुस्लिम समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की मांग की गई।बैठक में मुस्लिम धोबी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई।संविधान की धारा 341 के अंतर्गत जिस तरह से एक ही पेशा के हिन्दू धोबी,दलित सिख,बौद्ध धर्म के जाती को अनुसूचित में शामिल किए जाने की मांग सरकार से की।मुस्लिम धोबी जाति के शिक्षा से वंचित छात्र/छात्राओं को संगठन द्वारा वित्तीय सहायता देकर शिक्षित करने की चर्चा की गई। हवारी के अंतर्गत आनेवाले गरीब,वंचित और निर्धन बच्चे/बच्चियों का संगठन के द्वारा शादी विवाह करने के निर्णय लिया गया।इसे साथ ही अपने बच्चों को एक का वक्त भोजन कम कर शिक्षा देने पर जोड़ दिया गया। हवारी संघ की मांगी गई मांग को यदि सरकार नहीं मानती है तो प्रखंड से लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन पर चर्चा हुआ।इसके साथ ही प्रखंड संगठन का गठन किया गया।बैठक में हवारी विकास समिति,बिहार अध्यक्ष आश मोहमद,सचिव मो. इद्रीश,सलीम रामपुरी,जफर अली इसराइल अली, जाफर हुसैन,अलाउद्दीन,मीर हसन, रजी अहमद,सिराजुद्दीन सहित सैकड़ों शामिल रहे।