Homeकृषिदेशबिहार

किसान शिव प्रसाद सहनी मिलिनेयर फार्मर आफॅ इंडिया अवार्ड से सम्‍मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केन्‍द्र सीवान द्वारा चयनित किसान श्री शिव प्रसाद सहनी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्‍ली में आयोजित तीन दिवसीय 6-8 दिसम्‍बर 2023 को मिलिनेयर फार्मर आफॅ इंडिया अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। शिव प्रसाद साहनी ने प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। यह अवार्ड कृषि जागरण द्वारा आयोजित मिलेनियर फार्मर कार्यक्रम में दिया गया।

चयनित किसानों को गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत,भारत के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश और केरल के पूर्व राज्‍यपाल पलानी स्‍वामी सदाशिवम, केन्‍द्रीय परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने पुरस्‍कार देकर सम्मानित किया। कृषि विज्ञान केन्‍द्र के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक सह अध्‍यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि यह सम्‍मान न सिर्फ इन किसानों के लिए, बल्कि पूरे जिला के लिए हर्ष और उल्‍लास का विषय है। यह अन्‍य कृषकों तथा युवाओं को कृषि व मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर प्रर्दशन के लिए प्रेरित करता है। सम्‍मान मिलने पर केन्‍द्र के वैज्ञानिक डॉ. जोना दाखो, ई.कृष्ण बहादुर क्षेत्री, डॉ. हर्षा वीआर, शिवम चौबे, अरूण कुमार, हर्ष कुमार व अभिषेक कुमार ने बधाई दिया है। इनसे जिले के किसानों को प्रेरणा लेकर कृषि सम्‍मनिधत व्‍यवसाय को बढ़ावा देना चाहिए। साहनी के द्वारा लगभग चालीस लोगों को रोजगार दिया जा रहा हैं निरन्‍तर अपनी कार्यों में समय देकर प्रगति कर रहे हैं जो सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है।