Homeदेशबिहार

नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के भेट चढ़ी नल जल योजना

जब से लगा नल का जल तब से नहीं टपका एक बून्द पानी

डीएम के आदेश पर जांच में जुटे अधिकारी

महाराजगंज(सीवान)मुख्यमंत्री के महत्त्वाकांक्षी योजन मुख्यमंत्री नल जल योजना में लगे व्यापक घोटाले के आरोप का जांच करने सोमवार को जिला की टीम महाराजगंज नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो में पहुंची। जहां लोगों ने इस महत्वकांक्षी योजन में व्यापक लूट खसोट होने का आरोप लगाया।

लोगों से पूछताछ करते अधिकारी

बताते चले कि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी के आरोप पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने बुडको के जेई आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के 14 वार्डो में नल जल का जमीनी हकीकत की पड़ताल करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के आलोक में बुडको के जेई आनंद मोहन सिंह नगर पंचायत के सभी वार्डो में नल जल योजना का जांच किया।

जांच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 से शुरू किया जहां वार्ड संख्या एक में सिहौता गांव दो पंप में से एक पंप खराब पाया वहीं दूधि टोला में पंप सही पाया। वार्ड दो, तीन, चार, पांच में लोगों का आरोप था कि अधिकारी के आने के पूर्व नल में पानी आया है जबकि वर्षो से नल में पानी नहीं आता है। पूरे वार्ड में नल जल योजना पूरी तरह से फेल है।

जेई आनंद मोहन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड छह, आठ दस में नल जल योजना चालू पाया। फिर भी इन वार्ड में लाभुकों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड 13 में नल जल के पंप के विधुत कनेक्शन हुआ ही नहीं है। जो ठिकेदार के द्वारा जमीन के अंदर पाइप डाला गया है वो भी अधूरा है। वार्ड 14 में पानी का टंकी बना है लेकिन टेस्टिंग के दौरान जो लीकेज था वह अभी तक ठीक नहीं हुआ है।
अधिकारियों की माने तो एकाध वार्डो को छोड़ कर यह योजना लगभग पूरी तरह से फ्लॉप है