असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई, 80 पार मतदाताओं का सत्यापन होगा
छपरा:आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक की। उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। थाना प्रभारियों को सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने वल्नरेबल एरिया की पहचान कर वहां के कारक तत्वों पर भी कार्रवाई करने को कहा। अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए हर प्रखंड में 20-20 स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का आकलन कर सूची देने को कहा गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रवार कारण सहित रणनीति बनाने को कहा गया। मतदाता सूची में दर्ज 80 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी भी जुड़े।